About Us
गावो विश्वस्य मातरः॥
गोमाता के संरक्षण व संवर्धन के लिये दिनांक 44 मार्च 2022
को गोऋषि श्री दत्तशरणानंद जी महाराज की पावन निश्रा में
नागोर के भदवासी ग्राम में श्री मुरलीधर गोसेवाश्रम पथमेड़ा की
स्थापना की गई।
ग्राम भदवासी में दान में प्राप्त हुई 42 बीघा जमीन पर इस
अभियान की शुरुआत की गई।
श्री पथमेड़ा महाराज से प्रेरणा लेकर पूज्य संत श्री
नारायणदास जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 20 फरवरी 2022
को भूमिपूजन किया गया ।
20 फरवरी 2022 को गोशाला परिसर में एक मंदिर निर्माण के
लिये नींव मुहूर्त |
5 मार्च 2022 को प्रबन्धकारिणी समिति का गठन कर |
आसपास के ग्रामवासियों द्वारा निधि समर्पण की घोषणा व
नगद राशि प्राप्त तथा जिला सांसद द्वारा निधि समर्पण की घोषणा
की गई।
प्रथम बार में 11 गोमाता तथा 256 नंदी की सेवा के साथ गोसेवा का शुभारंभ |
गोशाला द्वारा किसानों को वितरण किये जाने की है योजना |
उत्तम नस्ल संवर्धन का कार्य।
गोमहिमा के प्रचार-प्रसार की है योजना।
गोशाला जन-जन में गोभक्ति की लहर चलाने हेतुकतसंकल्पित है।